Friday, 23 March 2012

नववर्ष प्रतिपदा






नूतन वर्ष नववर्ष खुशियाँ अपार लाया नवरात्रि  
नवदुर्गा माँ आशीर्वाद संग लायी आज माँ अपने बच्चों के घर आई 
खुशियाँ, उत्साह अपार हमारे द्वार लायी नतमस्तक चरणवंदन है 
हे माँ तेरे बच्चों की तरफ से तुझे अभिनंदन है 
माँ हम क्या माँगे तुझसे हम तो तुच्छ प्राणी है 
दो यह वरदान माँ गोद तुम्हारी चाहिये
सर पर हो हाथ तुम्हारा बस हमें हमेशा माँ तुम्हारा साथ चाहिये  

No comments:

Post a Comment