Thursday, 22 March 2012

ज्योति

 


लाख दिये के तले अँधेरा हो मगर औरों को रोशन कर देता है 
असीम ज्योति है उसके पास मगर खुद अंधियारे में रहता है 

जब दिये कि जीवन ज्योति बुझ जाती है 
तो वो ही उन्हीं दुनिया वालों के लिए महत्वहीन हो जाता है 

और तो और उसका साया भी उसका साथ छोड़ देता है 

मगर हमें प्रकाशवान दिये से अपनी तुलना करनी चाहिए 
न कि उस दिये को महत्वहीन समझ कर नज़रअंदाज़ करना चाहिए 

महत्वहीन हो जाने के बाद भी उसकी महत्ता खत्म नहीं हो जाती 

No comments:

Post a Comment