आंसू व्यक्ति के जीवन में उसका सबसे बड़ा मित्र होता हैं आंसू क्योकि जब भी कभी व्यक्ति कभी आधिक खुश होता हैं तो ख़ुशी के मारे आंसू ही आते हैं सो पहला मित्र आंसू ही होता हैं और जब व्यक्ति बहुत दुखी परेशान होता हैं तो आंसू ही आते हैं तो सुख और दुःख दोनों का साथी आंसू ही हैं
आंसू बह जाने से व्यक्ति हल्का हो जाता हैं किसी भी परिस्थित में व्यक्ति के जीवन काल मैं ख़ुशी या गम हो सरे मित्र परिवार बाद में मिलते हैं सबसे पहले आंसू आप के साथ होते हैं आंसू बहने से व्यक्ति का दिल हल्का हो जाता हें इसलिए कहते हें आंसू अगर आये तो बह जाने दो उन्हें मत रोको व्यक्ति के जीवन में अगर आंसू नही होते तो ख़ुशी के मारे दिल फट जाता व्यक्ति के जीवन में अगर आंसू नही होते तो गम के मारे दिल फट जाता
जीवन में आंसू सबसे बड़ा मित्र हैं
No comments:
Post a Comment