Thursday, 4 July 2013

दुःख दूर मत करो हैं







दुःख दूर मत करो हैं नाथ मेरे दो शक्ति घोर दुःख सहने की इस जीवन में संघर्ष बहुत हें दो शक्ति मुझे इससे लड़ने की l 
धन दौलत और लालच की इस दुनिया में कहा जाऊ प्रभू नैनों में नीर दिल में  दर्द हैं दो शक्ति इसे छिपाने की  l

दुःख दूर मत करो हैं नाथ मेरे दो शक्ति घोर दुःख सहने  की ll 
इस दूनिया में में कहा जाऊ या फिर पास बुलालो प्रभू अपने या दे दो मुक्ति मुझे इस जीवन से l 
दुःख दूर मत करो हैं नाथ मेरे दो शक्ति घोर दुःख सहने की ll
 इस जीवन में संघर्ष बहुत हें दो शक्ति मुझे इससे लड़ने की सब कुछ छूट जाये भले जीवन से पर  आप ना छुटो जीवन से ll



No comments:

Post a Comment